भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच नागपुर में जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy 2023) के पहले मुकाबले में पहले दिन टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा। मेहमान टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने काफी संघर्ष करते नजर आए। ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) भी इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे और 1 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने नाम किया। वॉर्नर के प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्टीव वॉ (Steve Waugh) काफी निराश हैं और उन्होंने वॉर्नर को जमकर फटकार लगाई है।
57 साल के स्टीव वॉ ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम पर कहा, “मुझे लगता है कि उनकी गर्मियां काफी मुश्किल भरी थी। उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दोहरा शतक जड़ा। हालांकि, इसके बावजूद वो लगातार बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। उनके अंदर आत्मविश्वास की कमी है। मुझे लगता है कि वो गेंद को इतनी अच्छी तरह नहीं देख पा रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “मोहम्मद शमी ने सच में काफी अच्छी गेंद फेंकी। मुझे लगा कि वॉर्नर उसे छोड़ देंगे, लेकिन वो एकदम से अंदर आई। सच में कमाल की गेंद थी।”
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की बात करें, तो पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर ऑल आउट किया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक के दम पर भारत ने दिन खत्म होने तक 77/1 का स्कोर बनाया। वहीं, अब दूसरे दिन का खेल भी शुरू हो चुका है। मेजबान टीम का स्कोर 117/1 है। रोहित 73(107) और रविचंद्रन अश्विन 22(56) पर खेल रहे हैं।
सारा तेंदुलकर पर चढ़ा कोहली का फीवर – VIDEO
36 वर्ष