ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. शनिवार को इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने शतकीय पारी खेली. उनके अलावा धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने भी सेंचुरी लगाई. दोनों बल्लेबानों द्वारा खेली गई पारी के बदौलत कंगारू टीम ने मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. मैच समाप्त होने के बाद वॉर्नर ने लाबुशेन की काफी तारीफ की और वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम में उन्हें शामिल नहीं किए जाने पर भी बड़ा बयान दिया.
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए डेविड ने कहा, “मार्नस एक क्वॉलिटी प्लेयर हैं और वर्ल्ड कप की टीम में चयन करने को लेकर सिलेक्टर ने उनसे बात भी की है. लाबुशेन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की जगह को पूरी कर सकते हैं और उनकी तरह बल्लेबाजी कर सकते हैं. वॉर्नर ने ये भी बताया कि स्मिथ चोटिल चल रहे हैं, ऐसे में मार्नस को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.” सलामी बल्लेबाज के मुताबिक उनकी टीम के पास कई सारे खिलाड़ी हैं, जो तेज गति से रन बनाने की काबिलियत रखते हैं, लेकिन सिलेक्शन के लिए फॉर्म सबसे बड़ी चीज है.
36 वर्षीय खिलाड़ी ने बताया कि दाएं हाथ के बल्लेबाज को अब तक जितने भी मौके मिले हैं, उन मौकों को उन्होंने अच्छी तरह से भुनाया है और शानदार खेल दिखाया है. अब विश्व कप की टीम में चयन होने के लिए सबको सिलेक्टर का इंतजार करना होगा कि वे इस बारे में क्या सोचते हैं? बता दें कि इस मुकाबले में लाबुशेन ने 99 गेंदों पर 19 चौके और एक छक्के की मदद से 124 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. तो वहीं वॉर्नर ने 93 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 392 रन बनाए थे और फिर साउथ अफ्रीका को 269 रन पर ऑल ऑउट कर मैच को 123 रनों से जीत लिया.