David Warner ind vs aus icc wc final
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज खेलते नजर आएंगे.

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ने के लिए माफी मांगी है. बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में कंगारू टीम ने मेन इन ब्लू को 6 विकेट से हराकर 6ठीं बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया.

भारतीय प्रशंसकों को इस बार उम्मीद थी कि टीम इंडिया विश्व विजेता जरूर बनेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारत शिखर मुकाबले में हार गया. इससे पहले टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था और लगातार 10 मैच जीते थे. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बावजूद वॉर्नर ने माफी मांगी है. दरअसल, उन्होंने ये माफी एक भारतीय फैंस के ट्वीट का जवाब देते हुए मांगी है.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “वे माफी चाहते हैं, ये बहुत ही अच्छा खेल था और यहां का माहौल अविश्वसनीय था. वास्तव में भारत ने गंभीर आयोजन किया. आप सभी को धन्यवाद.”

बता दें कि वॉर्नर ने ये माफी इसलिए मांगी है क्योंकि भारतीय फैंस का दिल टूटा है. इस विश्व कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है 11 मैच खेलते हुए 48.64 की औसत से 535 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक भी निकले. हालांकि, फाइनल मैच में डेविड का बल्ला नहीं चला और वे 7 रनों के स्कोर पर ऑउट हो गए.