न्यूजीलैंड टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज और मौजूदा समय में क्रिकेट कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे डैनी मॉरिसन ने मौजूदा पीढ़ी के सबसे ओवर रेटेड खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया है. उनके मुताबिक, वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड वर्तमान जनरेशन के मोस्ट ओवर रेटेड प्लेयर हैं.
पूर्व कीवी खिलाड़ी का मानना है कि पोलार्ड सबसे अधिक ओवररेटेड क्रिकेटर हैं, क्योंकि वह खेल के किसी भी रूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं.
यह भी पढ़ें | क्या दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी भारतीय टीम? कप्तान कोहली ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मॉरिसन ने लगभग 10 सालों तक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया. वे साल 1987 से 1996 तक इस टीम का हिस्सा रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपने देश के लिए 48 टेस्ट और 96 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले. मॉरिसन ने लाल गेंद वाले क्रिकेट में 160 विकेट चटकाए, जबकि उन्होंने वनडे में 126 विकेट हासिल किए.
गौरतलब है कि मॉरिसन मौजूदा समय में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) जैसे टूर्नामेंट में कमेंटेटर की भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं. इस वजह से यहां उनकी फैन फ़ॉलोविंग काफी अच्छी है.