भारत और वेस्टइंडीज के बीच हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे, उन्हें आखिरी 2 वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज में लगातार मौके दिए गए, लेकिन इन मौकों को संजू भुना नहीं सके। इस भारतीय खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन पर पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसके लिए सैमसन को ही जिम्मेदार ठहराया है।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कनेरिया ने कहा, “इस सीरीज में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के पास पर्याप्त मौके थे, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके, इसके लिए उनकी अपनी गलती है। इसमें चयनकर्ता या फिर किसी अन्य को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। अगर अब वे लंबे समय तक टीम इंडिया से बाहर रहते हैं, तो इसके दोषी भी सिर्फ वही होंगे।”
बता दें, वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में संजू एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके थे। इस दौरे पर उन्होंने कुल 7 मुकाबले खेले, जिसमें 2 वनडे मैच शामिल थे। 3 मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मैच में 28 वर्षीय खिलाड़ी के बल्ले से एक तेजतर्रार अर्धशतक जरुर निकाला था, लेकिन उसके बाद उनका बल्ला नहीं चला और भारतीय फैंस भी संजू के प्रदर्शन से निराश हुए, क्योंकि हर कोई उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा था।