dale steyn
डेल स्टेन को मेजर क्रिकेट लीग 2023 से पहले वॉशिंगटन फ्रीडम टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया है.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन को मेजर क्रिकेट लीग 2023 से पहले वॉशिंगटन फ्रीडम टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। मेजर क्रिकेट लीग के उद्घाटन संस्करण के लिए वॉशिंगटन फ्रीडम टीम ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। 36 वर्षीय हेनरिक्स के पास टी-20 इंटरनेशनल मैचों का व्यापक अनुभव है। हेनरिक्स ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख टी-20 लीग बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स का नेतृत्व करते हैंं। बिग बैश लीग में पिछले 5 सीजन में सिडनी सिक्सर्स ने दो खिताब अपने नाम किए हैं।

वहीं, दिल्ली डेयरडेविल्स के पूर्व हेड कोच ग्रेग शेफर्ड को वॉशिंगटन फ्रीडम टीम ने अपनी टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। ग्रेग शेफर्ड इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स जो पहले, दिल्ली डेयरडविल्स के नाम से जानी जाती थी। दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ 4 साल के कार्यकाल के बाद वर्ष 2015 में ग्रेग शेफर्ड को बिग बैश लीग की फ्रेंचाइजी सिडनी सिक्सर ने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया।

यह भी पढ़ें | जिसने ऋषभ पंत को किया पैरों पर खड़ा, वही करेगा एमएस धोनी के घुटने का इलाज

डेल स्टेन ने इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के कोच के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं। वॉशिंगटन फ्रीडम टीम के मालिक संजय गोविल ने कहा, “हम दिग्गज डेल स्टेन को हमारी टीम में पाकर बेहद खुश हैं.”

डेल स्टेन आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के शुरुआती संस्करण का हिस्सा थे। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के कार्यकाल के बाद गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी प्रतिनिधित्व किया। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मुख्य गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाने से पहले क्रिकेट के सभी अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू प्रारूपों से संन्यास ले लिया था।

यह भी पढ़ें | Shikhar Dhawan pays a visit to Rishabh Pant, updates fans about his recovery