चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण के बाकी बचे हुए मुकाबलों के लिए ‘चोटिल’ धाकड़ ऑलराउंडर सैम करन के रिप्लेसमेंट के तौर पर वेस्टइंडीज के डोमिनिक ड्रेक्स के साथ करार किया है. उन्होंने अभी तक एक प्रथम श्रेणी, 25 लिस्ट ए और 19 टी20 मुकाबले खेले हैं. ड्रेक्स को चुने जाने का एक अहम कारण उनका वर्तमान में दुबई में होना भी है. ऐसे में वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी की किस्मत चमक गई है.
यह भी पढ़ें | टी20 WC 2021: भारतीय टीम का पूरा कार्यक्रम, विराट सेना दुबई में खेलेगी 4 मुकाबले
आईपीएल-14 के बाकी बचे हुए मुकाबलों और टी20 विश्व कप 2021 से भी बाहर हुए सैम करन
इस साल ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम के धाकड़ ऑलराउंडर सैम करन चोटिल होने की वजह से आईसीसी के आगामी मेजर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
सैम करन की जगह अंग्रेजों की 15 सदस्यीय टीम में उनके भाई टॉम करन को शामिल किया गया है, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉपले को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में जगह दी गई है. सैम ने पीठ में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उनका स्कैन किया गया और फिर उनके चोट की वजह का खुलासा हुआ.