टीम ऑस्ट्रेलिया
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने शुरू किया माइंड गेम, टीम इंडिया को डराने के लिए शेयर किया वीडियो

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (BGT 2023) का पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। मगर इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर टीम इंडिया को डराने की कोशिश की है। मेजबानों ने पिछले बीजीटी के दौरान खेले गए एडिलेड टेस्ट का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें इंडिया महज 36 रन पर ढेर हो गई थी।

हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ऊपर यह वीडियो बैकफायर कर गया है। भारतीय क्रिकेट फैंस कंगारुओं को याद दिला रहे हैं कि यह श्रृंखला टीम इंडिया के नाम रही थी। गाबा का घमंड तोड़कर भारत के शेरों ने लगातार दूसरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में पटखनी दी थी।    

आपको याद दिला दें कि एडिलेड टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया ने अगला ही मैच मेलबर्न में 8 विकेट से जीता था। इसके बाद तीसरा टेस्ट सिडनी में टीम इंडिया ने ड्रॉ कराया और चौथे टेस्ट में भारत ने गाबा में इतिहास रचा था।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह टेस्ट श्रृंखला आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम है। रोहित एंड कंपनी को अगर डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलना है, तो उन्हें हर हाल में इस सीरीज में तीन मैच जीतने होंगे।

शुभमन गिल को रोहित ने दिया बड़ा झटका ? – VIDEO

Leave a comment

Cancel reply