rcb
क्रिकेट पर कोरोना का कहर जारी, अब RCB का दिग्गज खिलाड़ी आया कोविड-19 की चपेट में

ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम के दिग्गज ऑलराउंडर और मौजूदा समय में बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) का प्रतिनिधित्व कर रहे ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) बुधवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलने वाले मैक्सवेल का RT-PCR टेस्ट भी हुआ है, ऐसे में उसकी रिपोर्ट का भी इंतज़ार है. 

बीबीएल की टीम मेलबर्न स्टार्स ने इस बात की पुष्टि की है कि सोमवार की रात मैक्सवेल का एंटीजन टेस्ट करवाया गया था, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल वे आइसोलेशन में हैं.

यह भी पढ़ें | क्या मौजूदा समय में टेस्ट प्रारूप में टीम इंडिया के पास है सबसे खतरनाक पेस अटैक?

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, “मैक्सवेल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उनका RT-PCR टेस्ट भी हुआ है, ऐसे में उसकी रिपोर्ट का भी इंतज़ार है. उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है.”

मालूम हो कि मेलबर्न स्टार्स में कोविड की वजह से पहले ही कहर बरप रहा है. इस टीम के करीब 13 खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. सिर्फ बीबीएल में ही नहीं, एशेज सीरीज में भी कई खिलाड़ी और स्टॉफ मेम्बर्स को कोरोना हो चुका है.

Leave a comment