इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां संस्करण शुरू होने में लगभग 1 महीने का समय शेष है। मगर इस रंगारंग टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका है। दरअसल, न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज काइल जेमिसन (Kyle Jamieson) का आईपीएल 2023 से बाहर होना लगभग तय हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 साल के काइल जेमिसन को लोअर बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है और इसके लिए अगले हफ्ते उनकी सर्जरी होगी। सर्जरी के बाद जेमिसन को 3 से 4 महीनों के लिए क्रिकेट को अलविदा कहना होगा।
आपको बता दें कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कि पिछले करीब 6-7 महीने से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। हाल ही में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कीवी स्क्वाड में चुना गया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच भी खेला था। मगर सीरीज शुरू होने से पहले ही वो चोटिल हो गए है।
गौरतलब है कि दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी इसी तरह की चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें लंबे समय तक एक्शन से दूर रहना पड़ा था। बुमराह तो अब तक इस चोट से ठीक से नहीं उबर पाए हैं। आईपीएल 2023 में जेमिसन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले थे। सीएसके ने उन्हें एक करोड़ की कीमत पर खरीदा गया था।
दूसरे टेस्ट में अश्विन ने मचाया कोहराम – VIDEO
चार बार।