पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) को वेस्टइंडीज (West Indies) की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों का मेंटोर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा वे डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट जिमी एडम्स के साथ भी काम करेंगे. इतना ही नहीं, लारा क्रिकेट अकादमी को भी अपने सेवाएं देंगे.
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) के क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स ने कहा, “लारा सभी कोचों की मदद करेंगे और खिलाड़ियों को तकनीकी सलाह देंगे, ताकि उनका खेल सुधर सके.”
उन्होंने आगे कहा, “वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए उनकी नियुक्ति बहुत महत्वपूर्ण है. हमें पूरी उम्मीद है कि उनके निर्देशन में हमारी टीमें अच्छा करेंगी.” लारा वेस्टइंडीज के साथ काम से इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान ब्रेक लेंगे और सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रायन लारा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार हैं. वे टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. उनका यह रिकॉर्ड आज तक एक अभेद्द किले की तरह खड़ा हुआ है. बाएं हाथ के बैटर ने 17 साल के अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 131 टेस्ट मुकाबलों में 11,953 रन और 299 वनडे में 10,405 रन बनाए.
यह भी पढ़ें | Aakash Chopra names his India XI for 1st T20I vs NZ
ब्रायन चार्ल्स लारा ने टेस्ट में 34 शतक और 48 अर्धशतक जमाए, जबकि वनडे में उनके नाम 19 शतक और 63 अर्धशतक हैं.
53