Ajaj Patel
IND v NZ: एजाज़ पटेल ने भारत के खिलाफ टेस्ट में कायम किया एक और बड़ा रिकॉर्ड

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे है दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. एक पारी में 10 विकेट लेने वाले वह तीसरे गेंदबाज़ बन गए हैं. उनसे पहले जिम लेकर और अनिल कुंबले यह काम कर चुके हैं.

एजाज पटेल का मुंबई से एक अलग जुड़ाव रहा है. एजाज 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई में पैदा हुए थे और जब वह 8 साल के थे, तब उनका परिवार न्यूजीलैंड में बस गया था.

एजाज ने पहले दिन 4 विकेट लिए और दूसरे दिन उन्होंने शेष बल्लेबाजों को आउट कर इतिहास रच दिया. उन्होंने महान सर रिचर्ड हेडली को पछाड़कर न्यूजीलैंड के एक गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़े बनाया.

Leave a comment