भारतीय (Indian) टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और मौजूदा समय में मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 11 जनवरी 1973 को मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर में हुआ था. इस खास दिन के मौके पर आज पूर्व कप्तान को क्रिकेट जगत से ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं.
द्रविड़ ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कीर्तिमानों की झड़ी भी लगाई है. उन्हें टेस्ट क्रिकेट का विशेषज्ञ बल्लेबाज माना जाता है. सच तो यह है कि राहुल को विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है. ‘द वॉल’ के नाम से प्रख्यात द्रविड़ आज की पीढ़ी के लिए एक आदर्श खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ें – राहुल द्रविड़ के बाद कौन होगा टीम इंडिया का अगला हेड कोच? नाम आया सामने
बहरहाल, आज हम राहुल द्रविड़ द्वारा बनाए गए टॉप-5 रिकॉर्ड के बारे में जानेंगे. देखिए निम्न सूची-
-द्रविड़ दुनिया के ऐसे इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30 हजार से अधिक गेंदों का सामना किया. उन्होंने अपने करियर में 31 हजार 258 गेंदें खेली.
-द्रविड़ ने अपने वनडे क्रिकेट के करियर में 2 बार 300 से अधिक की साझेदारी की. वे वनडे क्रिकेट के इतिहास में दो बार 300 से अधिक की साझेदारी करने वाले पहले खिलाड़ी हैं.
-द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 31,258 गेंदों का सामना किया है. इसके अलावा वह क्रीज पर 44,152 मिनट्स यानी 736 घंटे बैटिंग कर चुके हैं. यह टेस्ट क्रिकेट में एक विश्व रिकॉर्ड है.
Also Read: | Prithvi Shaw smashes his maiden triple hundred, registers highest individual score by a Mumbai player
-द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस बल्लेबाजी क्रम पर 219 पारियां में 10524 रन बनाए हैं, जिसमें 28 शतक और 29 अर्धशतक शामिल रहे.
-द्रविड़ के नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा बार शतकीय साझेदारी निभाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर टेस्ट में कुल 20 मौकों पर शतकीय साझेदारी निभाई है, जो आज भी एक रिकॉर्ड है.
50