अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के द्वारा क्रिकेट जगत में एक बड़ा बदलाव किया गया है। आईसीसी ने खेल से सॉफ्ट सिंगल के नियम को समाप्त करने का फैसला लिया है। इसे क्रिकेट का सबसे विवादित नियम भी कहा जाता है। मगर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगले माह भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच होने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले इस रूल को खत्म कर दिया जाएगा।
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों यानि भारत और ऑस्ट्रेलिया को इस नियम को समाप्त करने की जानकारी दे दी है।
सॉफ्ट सिंगल होता क्या है?
साफ्ट सिग्नल का इस्तेमाल थर्ड अंपायर द्वारा किया जाता है, जब वो किसी फैसले पर पहुंचने में नाकाम रहते हैं। दरअसल, तीसरे अंपायर को फैसला रेफर करने के साथ ही ग्राउंड अंपायर भी अपना फैसला सुनाता है। ऐसे में अगर टीवी अंपायर फैसला देने के लिए मौजूद सभी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करने के बावजूद फैसला करने में असमर्थ होता है, तो वो फील्ड अंपायर के फैसले के साथ कायम रहता है।
शशांक मनोहर।