न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. केन विलियमसन बाएं हाथ की कोहनी में लगी चोट से जूझ रहे हैं. टॉम लाथम उनकी जगह दूसरे टेस्ट में कीवी टीम की कप्तानी संभालेंगे.
कोच गैरी स्टीड ने शुक्रवार को खेल से कुछ समय पहले ही केन विलियमसन के मैच से बाहर होने के बारे में पुष्टि की. कानपुर में भारत के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के दौरान केन विलियमसन को चोट लग गई थी और दूसरे टेस्ट मैच से पहले भी वह पूरी तरह से चोट से उबर नहीं पाए, इसलिए उन्हें आराम दिया गया है.
स्टीड ने कहा, “केन के लिए इस तरह की चोट से लगातार जूझना वास्तव में कठिन रहा है. टी20 विश्व कप में हम उनकी चोट का प्रबंधन सही से कर पाए थे, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में बढ़ते बल्लेबाज़ी भार की वजह से चोट फिर उभर आई. आखिरकार, चोट अभी ठीक नहीं है. ऐसे में, मुंबई टेस्ट में खेलने का कोई विकल्प नहीं बचता”.
बता दें कि बारिश की वजह से खेल को शुरू करने में थोड़ी देरी हो रही है, गीले आउटफील्ड की वजह से अभी तक टॉस भी नहीं हो पाई है.