Kane Williamson Injured
गुजरात टाइटन्स ने केन विलियमसन की जगह इस विस्फोटक बल्लेबाज को किया अपनी टीम में शामिल

शुक्रवार को डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल 2023 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 5 विकेट से मात दी। मगर इसके साथ ही गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका भी लगा है। दरअसल, गुजरात के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं। उन्हें फील्डिंग के दौरान दाहिने घुटने में चोट लग गई थी।

स्पोर्ट्स तक की खबर के मुताबिक, मैदान पर घायल होने के बाद विलियमसन को स्कैन के लिए ले जाया गया, जहां पता चला कि उनका मैदान पर वापस आना बेहद मुश्किल है और उन्हें आईपीएल 2023 से बाहर होना पड़ा है।

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान, गुजरात की तरफ से जोशुआ लिटिल 12वां ओवर फेंकने आए। रुतुराज गायकवाड़ ने इस ओवर की तीसरी गेंद पर मिडविकेट की तरफ बड़ा शार्ट खेला, सीमा रेखा के करीब फील्डिंग कर रहे केन विलियमसन ने हवा में उछलते हुए शानदार तरीके से कैच लपका। मगर गेंद को बाउंड्री पार जाने से रोकने के चक्कर में उनका बैलेंस बिगड़ गया और इसी दौरान उनका घुटना चोटिल हो गया।

32 साल के केन विलियमसन के बाहर होने के बाद गुजरात जाइंट्स उनके रिप्लेसमेंट के रूप में श्रीलंका के दासुन शनाका, आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग या फिर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को अपने खेमे में शामिल कर सकता है।

IPL में हैदराबाद हारकर होगी बाहर – VIDEO

YouTube video
आईपीएल का पहला सीजन कब खेला गया था?

2008 में।

Leave a comment