बेन स्टोक्स
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स का लगा बड़ा झटका, चोटिल हुए बेन स्टोक्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां संस्करण शुरू होने में अब महज 2 दिन का समय शेष हैं। मगर टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है। हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बाएं पैर के घुटने में चोट लग गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टोक्स आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में सिर्फ बतौर बल्लेबाज खेलेंगे।

दरअसल, पिछले महीने न्यूजीलैंड दौरे पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के घुटने की पुरानी चोट उभर आई थी, जिसके कारण उन्होंने दो टेस्ट मैचों में सिर्फ नौ ओवर गेंदबाजी की। श्रृंखला समाप्त होने के बाद खुद स्टोक्स ने स्वीकार किया था कि उन्हें घुटने में परेशानी हो रही है।

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत करते हुए कहा, “मेरा ख्याल है कि वह बतौर बल्लेबाज खेलने के लिये तैयार हैं। गेंदबाजी के लिये हमें इंतजार करना होगा। इंजेक्शन लगने के बाद उन्होंने कल (रविवार को) हल्की गेंदबाजी की थी।” स्टोक्स ने ‘कोर्टिसोन इंजेक्शन’ लिया है, जो सूजन कम करने के काम आता है।

उन्होंने आगे कहा, “सीएसके और ईसीबी के डॉक्टर साथ मिलकर काम कर रहे हैं। वह (स्टोक्स) शुरुआती मैचों में ज्यादा गेंदबाजी नहीं करेंगे। उम्मीद है कि हम टूर्नामेंट के किसी हिस्से में उनसे गेंदबाजी करवा सकेंगे।”

आपको बता दें कि सीएसके ने दिसंबर 2022 में आयोजित हुई आईपीएल नीलामी में 31 साल के बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये की कीमत पर ख़रीदा था। वहीं, स्टोक्स पहले ही बता चुके हैं कि वे आईपीएल फाइनल से पहले ही स्वदेश रवाना हो जाएंगे, क्योंकि उन्हें आयरलैंड के खिलाफ एक जून से होने वाले टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 जून से शुरू होने वाली एशेज़ सीरीज के लिए तैयारियां करनी हैं।

IPL में जीत के लिए कैपिटल्स की दिल्ली हुई दूर – VIDEO

YouTube video

Leave a comment