Ben Stokes IPL 2023
इंग्लैंड वापस जाने से पहले एमएस धोनी के लिए बेन स्टोक्स ने कही बड़ी बात

इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को छोड़ कर स्वदेश चले गए हैं। सीएसके ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। मगर इसके बादजूद बेन स्टोक्स के स्वदेश लौटने से काफी फैंस निराश हैं। हालांकि, स्टोक्स ने इंग्लैंड रवाना होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ा बयान दिया है।

31 साल के बेन स्टोक्स ने सीएसके के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, “मैं एमएस धोनी के नेतृत्व में खेलने के लिए काफी उत्साहित था। वह टीम में शांत माहौल बनाए रखते हैं, लेकिन मैं केवल 2 मैच ही खेल सका और फिर चोटिल हो गया।”

उन्होंने आगे कहा, “जब मैं फिट हुआ, तो मुझे पता था कि प्लेइंग इलेवन में सीधे मौका मिलना मुश्किल होगा। हालांकि, मैं काफी खुश हूं, क्योंकि टीम जीत रही है और उनका समर्थन कर रही है, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।”

आपको बता दें कि सीएसके ने बेन स्टोक्स को आईपीएल 2023 के ऑक्शन में 16.25 करोड़ रूपए में खरीदा था। मगर स्टोक्स अपनी इस कीमत को साबित करने में नाकाम रहे। उन्होंने सिर्फ दो मैच खेले, जहां उन्होंने ना तो बल्ले से और ना ही गेंद से कोई खास कमाल दिखाया।

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Dream11 Team – VIDEO

YouTube video