टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup) का बिगुल बज चुका है। मगर भारत और पाकिस्तान को अपना पहला मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान पर खेलना है। इस महामुकाबले से पहले हरी जर्सी वाली टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज शान मसूद (Shan Masood) प्रैक्टिस सेशन के दौरान सिर पर गेंद लगने के कारण गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद नवाज ने एक शॉट खेला और गेंद सीधे शान मसूद के सिर पर जा लगी, जिसके बाद मसूद कराहते हुए जमीन पर लेट गए। बताया जा रहा है कि उनकी चोट काफी गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। साथ ही उनका भारत के खिलाफ मैच खेलना भी तय नहीं है।
भारत-पाक मैच में टूट जाएंगे 4 सबसे बड़े रिकॉर्ड – Video
कमजोर बल्लेबाजी मध्यक्रम वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को शान मसूद का चोटिल होना काफी भारी पड़ सकता है। 33 वर्षीय बल्लेबाज पाकिस्तान के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं और उन्होंने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। मसूद ने 12 टी20 आई मुकाबलों में 24 से ज्यादा की औसत और 125 के स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले हैं।
Q. पाकिस्तान ने टी20 विश्व कब जीता था?
A. 2009 में.