rohit-kohli-ind v eng crictoday
BCCI ने कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया, अब रोहित संभालेंगे वनडे टीम की कमान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया है. अब उनकी जगह रोहित शर्मा इस फोर्मेट के कप्तान होंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड ने कोहली से स्वेच्छा से कप्तानी छोड़ने को कहा था, लेकिन कोहली के नहीं मानने पर बीसीसीआई ने हिटमैन को वनडे की ज़िम्मेदारी सौंप दी.

इससे पहले कोहली ने इस साल खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद टी20 फोर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद रोहित शर्मा को इस प्रारूप का भी कप्तान बनाया गया. कोहली ने बीसीसीआई से संकेत मिलने के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन वह वनडे की कप्तानी खुद छोड़ने को तैयार नहीं हुए.

यह भी पढ़ें | SA v IND: CSA ने घोषित किया टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे का नया कार्यक्रम

बीसीसीआई ने कोहली को स्वेच्छा से कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटों का वक्त दिया था. बुधवार को बीसीसीआई के एक आला सूत्र ने कहा था, “विराट का एकदिवसीय कप्तान बरकरार रहना फिलहाल मुश्किल लग रहा है. इस साल (2022) बहुत कम मैच हैं, इसलिए एकदिवसीय का ज्यादा महत्व नहीं है. ऐसे में इस बारे में फैसले को लेने में देरी हो सकती है.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम टीम इंडिया को इस महीने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की टेस्ट ओर इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारत के इस दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी.

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम:

तारीखमैचस्‍थान
26 से 30 दिसंबर 2021भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्टसेंचुरियन
3 से 7 जनवरी 2022भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्टजोहांसबर्ग
11 से 15 जनवरी 2022भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टेस्टकेपटाउन

तीन वनडे मैच बोलैंड पार्क, पार्ल (19 और 21 जनवरी) और केपटाउन (23 जनवरी) में होंगे. टेस्ट श्रृंखला आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नये चक्र का हिस्सा होगी. वहीं वनडे सीरीज आईसीसी विश्व कप सुपर लीग के तहत खेली जायेगी, जो 2023 विश्व कप क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट है.

यह भी पढ़ें | SA v IND: BCCI ने किया कन्फर्म, दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी टीम इंडिया

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत वनडे सीरीज का कार्यक्रम:

पहला वनडे (19 जनवरी , पार्ल)

दूसरा वनडे (21 जनवरी , पार्ल)

तीसरा वनडे (23 जनवरी, केपटाउन)

Leave a comment