ऋषभ पंत
ऋषभ पंत को लेकर आई बड़ी खबर

भारतीय (Indian) टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का लगभग चार महीने पहले कार से एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गए थे. हालांकि, वे फिलहाल अपनी चोट से उभर रहे हैं. माना जा रहा है कि उन्हें अभी पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम 6-7 महीने का समय लगेगा, जिसकी वजह से उनका आईसीसी विश्व कप 2023 में खेलना भी मुश्किल माना जा रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नए विकेटकीपर का विकल्प ढूंढने में लग गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई केएल राहुल और ईशान किशन पर नज़र रखे हुए है.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, “ऋषभ वास्तव में अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं, लेकिन फिर से चलने और स्ट्रेचिंग करने में कम से कम 6-7 महीने और लगेंगे. विश्व कप में उनका खेलना थोड़ा मुश्किल है.”

यह भी पढ़ें | ‘कोहली के कारण आरसीबी को नुकसान हो रहा है’ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की विराट की आलोचना

उन्होंने आगे कहा, “हम बस यही चाहते हैं कि दोबारा क्रिकेट पर ध्यान देने से पहले वह पूरी तरह से ठीक हो जाएं. उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने में काफी समय लगेगा. (केएल) राहुल और ईशान (किशन) ऐसे दो विकेटकीपर हैं, जिन्हें हम अभी देख रहे हैं.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऋषभ पंत आईपीएल के मौजूदा संस्करण में नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की कमान दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर के हाथों में है.

यह भी पढ़ें | Virat Kohli, Cheteshwar Pujara fail to find a place in the WTC Team of the Tournament

ऋषभ पंत आईपीएल में कौन सी टीम के कप्तान हैं?

दिल्ली कैपिटल्स

YouTube video

MI vs PBKS Dream 11 Team | Mumbai vs Punjab Dream Team | IPL 2023 |