बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का मैच नंबर 36 खेला गया, जिसे नीतीश राणा (Nitish Rana) की अगुवाई वाली केकेआर ने 21 रन से अपने नाम किया। कोलकाता की इस जीत के सबसे बड़े हीरो धाकड़ सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) रहे, जिन्होंने 29 गेंदों पर 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 56 रन ठोके थे। उन्होंने 5 में से 4 छक्के तो एक ही ओवर में जड़े थे। मगर मैच के दौरान उनकी एक हरकत बीसीसीआई को बिलकुल पसंद नहीं आई और इसके लिए उन पर जुर्माना लगाया गया है।
दरअसल, आरसीबी के गेंदबाज विजयकुमार वैशाख ने रॉय को 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया था। बताया जा रहा है कि आउट होने के बाद रॉय ने जमीन पर गिरी बेल्स पर अपना बैट मारा था और पवेलियन लौटते समय अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बल्ला हवा में उछाला था। यही कारण है कि उन पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना ठोका गया है।
आईपीएल द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, “कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज जेसन रॉय पर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।”
मैच की करें तो, कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसन रॉय (56) और कप्तान नीतीश राणा (48) की तूफानी पारियों के दम पर 200 रन बनाए थे। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी के लिए कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली (54) ने अच्छी पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और केकेआर ने इस सीजन दूसरी बार आरसीबी को पटखनी दी।
Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings Dream 11 Team – VIDEO
दो बार (2012, 2014।