भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साल 2022 में हर प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है. बीसीसीआई ने हर प्रारूप के दो-दो इंडियन प्लेयर्स को चुना है, जिसमें एक बल्लेबाज, तो दूसरा गेंदबाज है.
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिग्गज पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को खेल के सबसे लंबे प्रारूप, यानी टेस्ट में भारत के शीर्ष प्रदर्शनकर्ताओं के रूप में नामित किया गया है. पंत ने 7 मुकाबलों में 61.81 की औसत से 680 रन बनाए और उनका उच्चतम स्कोर 146 रन रहा. दूसरी ओर, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पांच मैचों में 22 विकेट झटके.
वनडे प्रारूप में धाकड़ बैटर श्रेयस अय्यर को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, जबकि मोहम्मद सिराज को सबसे अच्छा गेंदबाज घोषित किया गया. अय्यर ने 17 मैचों में 113* रन के उच्चतम स्कोर के साथ 724 रन बनाए, जबकि सिराज ने 50 ओवर के प्रारूप में 15 मुकाबलों में 24 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें – क्या टी20 विश्व कप 2024 में नहीं खेल पाएंगे कोहली, रोहित और राहुल? गंभीर से जानिए
वहीं, टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारतीय टीम के मिस्टर 360 डिग्री, यानी सूर्यकुमार यादव को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना किया गया और दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को सबसे बेहतरीन गेंदबाज करार दिया गया. सूर्यकुमार ने 31 मैचों में 117 के उच्चतम स्कोर के साथ 1164 रन बनाए, जबकि भुवनेश्वर ने 32 मुकाबलों में 37 विकेट हासिल किए.
हादसे के बाद पंत को लगा एक और बड़ा झटका – वीडियो
BCCI