चेतन शर्मा
स्टिंग ऑपरेशन के बाद मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने दिया अपने पद से इस्तीफा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य सुश्री सुलक्षणा नाइक, श्री अशोक मल्होत्रा, और श्री जतिन परांजपे ने लंबी चर्चा के बाद चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरथ की पांच सदस्यीय टीम के नाम पर मुहर लगाई है।

बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया, “क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति के सदस्यों के सेलेक्शन के लिए एक विस्तृत प्रक्रिया अपनाई। इन पदों को भरने के लिए बोर्ड को लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 11 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया गया।”

बयान में आगे बताया गया, “सभी 11 शॉर्टलिस्टेड खिलाड़ियों के इंटरव्यू लेने के बाद सीएसी ने यह चार सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।”

बीसीसीआई द्वारा चयनित नई सेलेक्शन कमेटी इस प्रकार है –

चेतन शर्मा (अध्यक्ष)
शिव सुंदर दास
सुब्रतो बनर्जी
सलिल अंकोला
श्रीधरन शरथ

4 खिलाड़ियों की चोट ने IPL में बजाई खतरे की घंटी – VIDEO

YouTube video

Leave a comment