Rohit Sharma Test
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर टॉर्फी में 2-1 से जीत हासिल करके ICC WTC के फाइनल में जगह बनाई है और हम सीरीज जीतने के लिए फेवरेट हैं।

भारतीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय स्क़ॉड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की वापसी हुई है। वहीं, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को टीम में जगह नहीं मिली।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय स्क्वॉड इस प्रकार है –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।

सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के अलावा दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी चोट के कारण इस महा मुकाबले में खेलते नजर नहीं आएंगे।

आपको बता दें कि डब्ल्यूटीसी का फाइनल 7 से 11 जून तक लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

Gujarat Titans vs Mumbai Indians Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video
WTC का पहला सीजन किसने जीता था?

न्यूजीलैंड ने।