ऑस्ट्रेलियाई (Australian) टीम के स्टार ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन (Daniel Christian) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा करते हुए सभी को चौंका दिया है. वे इस समय बिग बैश लीग (BBL 2023) में सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेल रहे हैं. 33 साल के क्रिस्टियन इंडियन प्रीमियर लीग 2013 (IPL) में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए भी खेल चुके हैं. इसके बाद आईपीएल 2021 में आरसीबी में उनकी वापसी हुई थी, तब उनकी प्रेग्नेंट पत्नी जोर्गीय डन को लेकर सोशल मीडिया पर भद्दे कॉमेंट किए गए थे, जिससे इस कपल को काफी दुख पहुंचा था.
क्रिस्टियन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “मैंने कल ट्रेनिंग के दौरान अपने सिडनी सिक्सर्स टीम के साथियों को बताया कि मौजूदा बीबीएल सीजन के बाद मैं संन्यास लेने जा रहा हूं. सिडनी सिक्सर्स टीम आज रात मैच खेलेगी. आखिरी मैच होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ होगा. उसके बाद फाइनल है. मुझे उम्मीद है कि हम आगे बढ़ेंगे. मैंने यहां बहुत कुछ हासिल किया है. मैं अपने साथ यहां से कई ऐसी यादें लेकर जा रहा हूं, जिसका बचपन में सपना देखा था.”
यह भी पढ़ें – IPL के इतिहास में हर बल्लेबाजी क्रम पर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
अगर क्रिस्टियन के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर नज़र डालें, तो उन्होंने 20 वनडे में 273, 23 टी20 आई में 118 रन बनाए हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाज ने वनडे और टी20 आई में क्रमशः 20 और 13 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने आईपीएल में 49 मुकाबले खेले हैं, जिसमें डेनियल ने 460 रन और 38 विकेट चटकाए किए हैं. उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2011 में डेक्कन चार्जर्स के लिए किया था.
33