इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि वे कोहली के सामने कभी गेंदबाजी नहीं करना चाहेंगे.
एंडरसन ने होवी गेम्स के साथ बात करते हुए कहा, “विराट कोहली, वह बल्लेबाज हैं, जिनके सामने मैं गेंदबाजी नहीं करना चाहूंगा. खासकर तब, जब वे शानदार फॉर्म में हों. वह असाधारण हैं और उनको गेंदबाजी करना मुश्किल है. उनके पास सबकुछ है.”
उन्होंने आगे कहा, “वे सभी प्रारूपों में खेलते हैं. सीमित ओवरों के क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है.”
यह भी पढ़ें | विराट कोहली की बैटिंग पर कप्तानी का ग्रहण बड़ा महंगा सौदा है!
गौरतलब है कि क्रिकेट के मैदान पर कई बार विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच कड़ी टक्कर देखी जा चुकी है. याद हो कि साल 2014 में एंडरसन ने अपनी स्विंग और तेजी से कोहली को कई बार आउट किया था, लेकिन साल 2018 में इंग्लैंड के अगले दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान ने टेस्ट में एंडरसन की जमकर धुनाई की थी. इस साल भी दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला था.