पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में तेज गेंदबाज शाहनवाज दाहनी ने डेब्यू किया है। तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज में मेहमान तीन 2-0 से आगे है। बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने शुरूआती दोनों मुकाबलों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी। अपना पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले वाले शाहनवाज दाहनी ने डेब्यू से पहले अपनी मां से बात की, जिसकी वीडियो पीसीबी ने सोशल मीडिया पर साझा की है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा की है, जिसमें शाहनवाज अपनी मां से बातचीत करते हुए नज़र आ रहे हैं। 23 साल के युवा खिलाड़ी ने कहा, “उन्होंने हमेशा मेरे लिए दुआ की है और उन्हीं की वजह से आज मैं यहां तक पहुंचने में कामयाब रहा हूं। आज मैं डेब्यू कर रहा हूं, जिसको लेकर मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मुझे पूरी रात ठीक से नींद भी नहीं आई।”
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आगे कहा, “देश के लिए खेलना सभी खिलाड़ियों का सपना होता है, जिसमें अच्छा प्रदर्शन करना और टीम को मैच जिताना भी शामिल है। मैं इस दिन का काफी लंबे समय से इंतजार रहा था, जो आज सच होने जा रहा है। यदि मेरे परिवार के लोग यहां मौजूद होते तो और भी खुशी होती, क्योंंकि मैं उनके सामने डेब्यू करना चाहता था, लेकिन वह बांग्लादेश में नहीं हैं।”
बता दें कि शाहनवाज दाहनी ने अब तक टी20 क्रिकेट में 18 मुकाबलों में 16.93 के औसत से 29 विकेट हासिल किए हैं। अब उन्हें पाकिस्तान की तरफ से टी20 अंतर्राष्ट्रीय में खेलने का मौका मिला है। वे पाकिस्तान की तरफ से 95वें टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।