Bangladesh vs Newzealand ban vs nz
इसी दौरान जब महमूद ने देखा कि सोढ़ी क्रीज से बाहर निकल गए हैं, तो उन्होंने चालाकी दिखाते हुए कीवी स्पिनर को मांकडिंग के जरिए ऑउट कर दिया.

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (Bangladesh vs New Zealand) के बीच ढाका में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसे देखकर हर कोई बांग्लादेश के खिलाड़ियों की तारीफ कर रहा है. बता दें कि इस मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहले बैटिंग करते हुए 49.2 ओवर में 254 रनों पर ऑल ऑउट हो गई. इस मैच के दौरान ही एक नजारा देखने को मिला, जब बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास (Litton Das) ने ऑउट हो चुके बल्लेबाज को वापस मैदान पर बुलाया और फिर उन्होंने बल्लेबाजी भी की. दास के भावना के बाद उनकी खूब तारीफ की जा रही है और उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है.

दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी का 46वाँ ओवर चल रहा था और बांग्लादेश की की तरफ से तेज गेंदबाज हसन महमूद (Hasan Mahmud) गेंदबाजी कर रहे थे. कीवी टीम के दिग्गज पेसर लाॅकी फर्ग्यूसन स्ट्राइक पर थे और स्पिनर ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) नॉन स्ट्राइक एंड पर थे. इसी दौरान जब महमूद ने देखा कि सोढ़ी क्रीज से बाहर निकल गए हैं, तो उन्होंने चालाकी दिखाते हुए कीवी स्पिनर को मांकडिंग के जरिए ऑउट कर दिया. मांकडिंग के बाद फील्ड अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर के पास भेजा और रिप्ले में साफ पाया गया कि ईश ऑउट थे और उन्हें ऑउट भी दिया गया. सोढ़ी मैदान से बाहर जा रहे थे, तभी लिटन ने अंपायर से बात की और उन्हें वापस बल्लेबाजी के लिए बुला लिया.

बांग्लादेशी कप्तान के इस खेल भावना की हर तरफ तारीफ की जा रही है और उन्होंने ऐसा करके फैंस का भी दिल जीत लिया है. बता दें कि न्यूजीलैंड की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडल ने सबसे ज्यादा 66 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली. उनके अलावा हेनरी निकोलस ने 61 गेंदों पर 49 रन बनाए. छोटी छोटी साझेदारियों के दम पर कीवी टीम ने 254 रनों का स्कोर बनाया.