ishan kishan vs ban
BAN vs IND: ईशान ने वनडे में जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक, साथ ही लगाई कीर्तिमानों की झड़ी

भारतीय (Indian) टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी है. ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में शनिवार को तूफानी पारी खेली. उन्होंने 132 गेंदों में 210 रन बनाए, जिसमें बाएं हाथ के ओपनर ने 24 चौके और 10 छक्के जड़े. इसी के साथ ईशान ने वनडे में इतिहास रच दिया. वे एकदिवसीय में सबसे तेज दोहरा शतक ठोंकने वाले खिलाड़ी बन गए.

यह भी पढ़ें – BAN vs IND: ईशान ने भारत के लिए वनडे में जड़े सबसे तेज 150 रन, सहवाग का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

बहरहाल, आइये अब नज़र डालते हैं, ईशान किशन ने वनडे में कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए हैं-

  • 24 साल के ईशान किशन वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने वेस्टइंडीज के धाकड़ ओपनर क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गेल ने 2014 में ज़िम्बाबवे के खिलाफ 138 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था. किशन ने 126 गेंदों में डबल सेंचुरी पूरी की.
  • ईशान किशन ने भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज 150 रन बनाए. उन्होंने 103 गेंदों में यह कारनामा किया. इस मामले में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग (138 गेंद में दोहरा शतक) को पीछे छोड़ा.
  • ईशान किशन भारत के लिए एकदिवसीय में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बने. इससे पहले रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग यह कारनामा कर चुके हैं.
  • ईशान (210) ने बांग्लादेश की पिच पर सबसे बड़ी पारी खेली हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन (185*) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है. बांग्लादेश में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (183) तीसरे नंबर पर हैं.
YouTube video

भारत को मिला नया विराट कोहली – वीडियो

Q. ईशान किशन ने वनडे इंटरनेशनल में कितने शतक लगाए हैं?

A. 1

Leave a comment