चटोग्राम के ज़हूर चौधरी स्टेडियम में खेले गए दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत (India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 188 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ मेहमानों ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है. इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने मैच जीतने के लिए 513 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में उनकी दूसरी पारी 324 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई.
मैच की आखिरी पारी में भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. उनके अलावा कुलदीप यादव ने 3 और रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट चटकाया.
बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज ज़ाकिर हसन (100) ने शानदार शतक जड़ा. उनके अलावा कप्तान शाकिब अल हसन (84) और नजमुल हुसैन शांतो (67) ने भी महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाए, लेकिन उनकी पारियां टीम की जीत में काम नहीं आ सकीं.
यह भी पढ़ें – BAN vs IND: चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में मचाई तबाही, ठोंका सबसे तेज़ शतक
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 404 रन बनाए थे. दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (90) और श्रेयस अय्यर (86) ने महत्वपूर्ण पारियां खेली थीं, जबकि बांग्लादेशी टीम की पहली इनिंग 150 रनों पर ही ढेर हो गई थी. मेजबानों के खिलाफ स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 5 विकेट हौल हासिल किया.
पहले मैच के तीसरे दिन दिग्गज चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 130 गेंदों में 102* रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके शामिल थे. इसी के साथ भारत ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित कर दी थी. भारत को पहली पारी के आधार पर 254 रनों की बढ़त मिली थी. इसके बावजूद भारत ने फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया और टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी.
कुलदीप यादव ने टेस्ट में 8 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 22 दिसंबर से ढाका के शेर ए बांगला स्टेडियम में खेला जाएगा.
दिनेश कार्तिक को नहीं है टीम इंडिया पर भरोसा? – वीडियो
Q. चेतेश्वर पुजारा कितने साल के हैं?
A. 34