rahul dravid
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को लेकर बड़ा बयान दिया है.

भारतीय (Indian) टीम मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के मार्गदर्शन में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने में व्यस्त है. चटगांव टेस्ट में भारत ने अपनी पहली पारी में 404 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है. इस बीच द्रविड़ ने टेस्ट में टीम इंडिया की कामयाबी को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके अलावा राहुल ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर राहुल द्रविड़ के साथ ख़ास बातचीत का वीडियो साझा किया है. उनमें पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, “टीमें अब पहले से काफी ज्यादा आक्रामक क्रिकेट खेलती हैं. वह रिजल्ट के लिए काफी अग्रेसिव नजर आती हैं. मेरे अनुसार, टेस्ट में कामयाब होने का सबसे अच्छा तरीका है परिस्थिति के अनुकूल ढलना है और जरूरत और मैच के अनुसार खुद को बदलना.”

यह भी पढ़ें – ‘टीम इंडिया के DNA में नहीं है ‘बैजबॉल’ स्टाइल में खेलना’, राहुल के बयान से संतुष्ट नहीं हैं पूर्व दिग्गज

उन्होंने आगे कहा, “हम एक बार में एक ही मैच देख सकते हैं. हम अभी से छठे मैच के बारे में नहीं सोच सकते हैं. हमें पहले यह मुकाबला जीतना है. उसके बाद हम ढाका जाएंगे और वहां भी जीत दोहराना चाहेंगे. हम इसी लय को बनाकर रखना चाहेंगे. हम वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप के फाइनल तब तक नहीं पहुंच सकते, जब तक हम अपना पहला कदम ठीक न रखें.”

हाल ही में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 26 रनों से हराकर, 2-0 की अजय बढ़त बना ली है, जिसके बाद पाकिस्तान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो गया. इसी के साथ भारत को बड़ा फायदा मिला है. बता दें कि टीम इंडिया को अभी अपने 6 टेस्ट मुकाबलों में शिरकत करनी है, जिसमें से उन्हें 5 मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाएंगे.

Worst World Record Registered by Ishan Kishan – Video

YouTube video

Q. राहुल द्रविड़ कितने साल के हैं?

A. 49

Leave a comment