भारतीय (India) टीम ने बांग्लादेश (Bangladesh) को दो मुकाबले की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में 3 विकेट से पराजित कर दिया और सीरीज को 2-0 से अपने कब्ज़े में ले लिया. ढाका टेस्ट में बांग्लादेश ने भारतीय टीम के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में मेहमानों ने एक समय अपने 7 विकेट महज 74 रनों पर ही गंवा दिए थे, लेकिन बाद में दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (42) और स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (29) ने आठवें विकेट के लिए 71* रनों की अटूट साझेदारी निभाई और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.
इसके बाद टीम इंडिया के ‘कार्यवाहक’ कप्तान केएल राहुल ने माना कि यह इतना आसान नहीं था, लेकिन अय्यर और अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत की जीत को सुनिश्चित कर दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे भविष्य में अपनी गलतियों से सीखने की कोशिश करेंगे.
30 साल के केएल राहुल ने मैच के बाद कहा, “भारत को जीत दिलाने के लिए अय्यर और अश्विन को शाबाशी. हमने कभी नहीं सोचा था कि यह आसान होगा. हमें पता था कि रन बनाने के लिए हमें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.”
उन्होंने आगे कहा, “हमने, जितना सोचा था उससे ज्यादा विकेट गंवाए. हमने गलतियां की हैं, लेकिन सीखने की कोशिश करेंगे और उम्मीद है कि अगर भविष्य में ऐसी ही स्थिति आती है, तो हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे.”
बता दें कि भारत ने सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 188 रनों से हराया था और इसके बाद दूसरे मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज की.
वीडियो – IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी खुद की टीम पर पड़े भारी
3