पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आज़म (Babar Azam) ने भारतीय धाकड़ बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. बाबर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज दस हजार रन बनाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ जारी गाले टेस्ट मैच में शानदार शतक ठोंका और अपने करियर की 228वीं पारी में यह मुकाम हासिल कर लिया.
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन पूरे करने के लिए 232 इनिंग्स का सहारा लिया था, जिसे अब बाबर ने पीछे छोड़ दिया है.
वहीं, वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स अपने शानदार करियर के दौरान सिर्फ 206 पारियों में 10,000 रन बनाने के बाद इस मामले में शीर्ष पर हैं.
बाबर आज़म निस्संदेह इस खेल के इतिहास में सबसे महान खिलाड़ियों में से एक बनने की राह पर हैं, लेकिन ऐसा होने के लिए उन्हें आने वाले वर्षों में भी उतना ही शानदार प्रदर्शन करना होगा, जितना कि वह अब तक करते रहे हैं.
एशिया में सबसे तेज 10 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे करने वाले खिलाड़ी (पारी)
228: बाबर आजम
232: विराट कोहली
243: सुनील गावस्कर
248: जावेद मियांदाद
253: सौरव गांगुली
विश्व क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे करने वाले खिलाड़ी (पारी)
206: विव रिचर्ड्स
217: हाशिम अमला
220: ब्रायन लारा
222: जो रूट
228: बाबर आजम
यह भी पढ़ें – ‘कोहली को फॉर्म में वापस लौटने के लिए खुद से लड़ना होगा’ भारतीय कप्तान का बयान
Q. बाबर आज़म ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कितने शतक बनाए हैं?
A. 24