पाकिस्तान की टीम मौजूदा समय में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेल रही है, लेकिन टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को आईसीसी (ICC) ने एक पुरस्कार से नवाजा है. बता दें कि बाबर इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एशिया कप में ही नेपाल के खिलाफ 151 रनों की पारी खेली थी और टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला था. इसके अलावा श्रीलंका में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेली गई वनडे सीरीज में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. पहले मैच में शून्य पर आउट होने के बाद, बाकी बचे दो मैचों में आजम ने अर्धशतक लगाया था.
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बाबर को अगस्त महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है. इस अवॉर्ड के लिए आईसीसी ने उनके हमवतन शादाब खान और वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को नॉमिनेट किया था. पाकिस्तानी कप्तान ने इन दोनों को पीछे छोड़ते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भी दाएं हाथ के बल्लेबाज पहले स्थान पर मौजूद हैं. इस खिलाड़ी की कप्तानी में भी टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और अफगानिस्तान के खिलाफ हाल ही में 3-0 से जीत हासिल की थी.
दरअसल, आजम ने अगस्त महीने में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 4 पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 64 की शनादर औसत से 264 रन बनाए थे. उनके इसी दमदार प्रदर्शन को देखते हुए आईसीसी ने 28 वर्षीय बल्लेबाज को प्लेयर ऑफ मंथ चुना है. इसके अलावा उन्होंने इसी महीने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया था. बाबर वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 19 शतक लगाने वाले भी बल्लेबाज बन गए हैं.