Babar Azam
गुरुवार को एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में श्रीलांकाई टीम ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया.

पाकिस्तान के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वे आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में भी शीर्ष पर कायम हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup) अब ज्यादा दूर नहीं है. भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम के लिए बाबर अहम कड़ी साबित होंगे. विश्व कप से पहले आईसीसी ओडीआई वर्ल्ड कप का आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने एक प्रोमो लॉन्च किया, जिसके बाद आजम को फैंस ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने वर्ल्ड कप 2023 के प्रोमो में फैब 5 बल्लेबाजों को शामिल किया. इसमें ब्रॉडकास्टिंग कंपनी ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बैट्समैन स्टीव स्मिथ, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को शामिल किया. फैब 5 में आजम को शामिल करने पर कुछ लोग तो खुश हो रहे हैं, तो वहीं कुछ फैंस इस पर मजे भी के रहे हैं. बता दें आजम ने अपनी शानदार फॉर्म और बेहतरीन बल्लेबाजी से दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. वनडे क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है.

स्टार स्पोर्ट्स द्वारा इस प्रोमो को रिलीज करने के बाद सोशल मीडिया पर मिलिजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. बता दें कि जब भी फैब 4 की बात आती है, तो उसमें बाबर अपनी जगह नहीं बना पाते हैं. मौजूदा समय में दुनिया के चार बेहतरीन खिलाड़ियों में विराट कोहली, केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ को शामिल किया जाता है. हालांकि फैब 5 में पाकिस्तानी कप्तान को शामिल करने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कुछ प्रतिक्रियाएं दी हैं.