Virat - Babar
बाबर आज़म ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शुक्रवार को दुबई में टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के छोटे प्रारूप में बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन पूरे कर विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

विराट कोहली ने 30 पारियों में यह आंकडा छुआ था. बाबर आज़म ने 26 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर भारतीय कप्तान के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया. टी20 अंतर्राष्ट्रीय में बतौर कप्तान सबस तेज़ 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस (31 पारी), ऑस्ट्रेलियाई एरोन फिंच (32 पारी) और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (36 पारी) शीर्ष पांच में शामिल हैं.

अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 12 के अपने तीसरे मुकाबलें में बाबर ने 45 गेंदों में 51 रन बनाए, जबकि आसिफ अली ने 7 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए और पाकिस्तान की जीत में अहम योगदान निभाया. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराकर सुपर12 राउंड में लगातार तीसरी जीत हासिल की.

सुपर12 में भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराने के बाद अब पाकिस्तान का मुकाबला नीमिबिया और स्कॉटलैंड जैसी कमजोर टीमों से होना है.

Leave a comment