babar azam
बाबर आजम ने बताया, 2022 में पाकिस्तान टीम ने किस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया?

पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट में मौजूदा समय में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही में रमीज राजा (Ramiz Raja) के इस्तीफे के बाद नजम सेठी (Najam Sethi) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का नया अध्यक्ष बना दिया गया है. इतना ही नहीं, मोहम्मद वसीम को मुख्य चयनकर्ता के पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को कार्यवाहक चीफ सेलेक्टर बनाया गया है. ऐसे में मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उनका मानना है कि मैदान के बाहर चाहे कुछ भी हो जाए, लेकिन प्लेयर्स का ध्यान क्रिकेट पर रहता है.

यह भी पढ़ें – शाहिद अफरीदी बने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए चीफ सेलेक्टर

28 साल के बाबर आजम ने कहा, “पिछले 3-4 दिनों में काफी कुछ बदल गया है. मैं समझता हूं कि आप ऐसी परिस्थितियों का सामना करते हैं, लेकिन हमारा काम मैदान पर अपना शत प्रतिशत देना और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है.”

उन्होंने आगे कहा, “वे चीजें मैदान के बाहर हो रही हैं और हमारा ध्यान टेस्ट सीरीज पर है कि कैसे अच्छी शुरुआत की जाए और सभी मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया जाए.”

बता दें कि पाकिस्तान को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार मिली थी. इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल का माहौल है. अब पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज खेलनी है.

वीडियो – IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी खुद की टीम पर पड़े भारी

YouTube video
बाबर आजम कितने साल के हैं?

28

Leave a comment