पाकिस्तान (Pakistan) टीम के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने साल 2022 में अपनी टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए कहा है कि टीम ने वनडे और टी20 में तो अच्छा खेल दिखाया, लेकिन लाल गेंद वाले क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद फीका रहा.
28 साल के बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पॉडकास्ट के एक विशेष संस्करण में कहा, “व्हाइट-बॉल क्रिकेट में हमारे प्रदर्शन ने रेड-बॉल क्रिकेट में हमारी उपलब्धियों को पीछे छोड़ दिया. हम संयुक्त अरब अमीरात और आस्ट्रेलिया में फाइनल में पहुंचे. हालांकि, हमने उस तरह का प्रदर्शन नहीं किया, जैसा कि हमने रेड-बॉल क्रिकेट में उम्मीद की थी.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान ने बीते साल कुल 44 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिसमें 9 टेस्ट, 9 एकदिवसीय और 26 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले शामिल हैं. टेस्ट में बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, जहां उन्हें अपने ही घर में लगातार 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा.
हाल ही में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उन्ही की सरज़मी पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था. वे मेजबानों को उन्ही के घर में एक सीरीज में लगातार 3 टेस्ट मैच हराने वाली पहली टीम बनी. इससे पहले उन्हें एक टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भी पटखनी दी थी.
वहीं, बाबर ने 2022 के लिए आईसीसी वनडे प्लेयर आफ द ईयर और आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर एवॉर्ड के लिए भी नामांकन अर्जित किया है.
वीडियो – हादसे के बाद पंत को लगा एक और बड़ा झटका
28