Babar Azam
एशिया कप में मिली हार के बाद श्रीलंका से अकेले भागे बाबर आजम, साथी खिलाड़ियों को भी नहीं दी जानकारी

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई और सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ मात्र एक ही मुकाबला जीत पाई. पाकिस्तानी टीम ने, जिस तरह से नेपाल के खिलाफ टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया था. ऐसा माना जा रहा था कि मेन इन ग्रीन फाइनल में जरूर पहुंचेंगे, लेकिन पहले भारत से 228 रनों से हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद करो या मरो के मुकाबले में श्रीलंका ने उन्हें 2 विकेट से हराया. इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) काफी निराश नजर आए और ड्रेसिंग रूम में अपने साथी खिलाड़ियों पर भी भड़क गए. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के साथ उनकी नोक झोंक भी हुई.

बाबर को लेकर अब एक बड़ी खबर फिर से सामने आ रही है. दरअसल, बोल न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक आजम एशिया कप में हार मिलने के बाद निराश होने की वजह से बिना किसी को बताए श्रीलंका से बाहर चले गए हैं. पहले तो पाकिस्तानी कप्तान की ड्रेसिंग रूम में अफरीदी से कहासुनी हुई, जिसके कारण बीच बचाव करने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को आना पड़ा था. इस घटना के बाद 28 वर्षीय बल्लेबाज ने किसी भी साथी खिलाड़ी से बात नहीं की और फिर बिना किसी को बताए श्रीलंका छोड़कर चले गए.

भारत की मेजबानी में अगले महीने ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है. उससे पहले टीम में इस तरह की दरार दिक्कतें पैदा कर सकती हैं. कोई भी टीम ये नहीं चाहेगी कि बड़े टूर्नामेंट से पहले उसके खिलाड़ी आपस में ही लड़ें, लेकिन पाकिस्तान के लिए एशिया कप में हार के बाद स्थिति बहुत खराब होती हुई नजर आ रही है. हालांकि टीम विश्व कप में किस तरह का खेल दिखाएगी, ये आने वाले समय में पता चल जाएगा. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले मेन इन ग्रीन को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने हैं. इस मैच पर भी सबकी नज़रें टिकी रहेंगी.