कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में शुक्रवार को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 मुकाबले में भारत और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने थीं. इस मैच में बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए भारत को 6 रनों से हराया और एशिया कप में बांग्लादेश के हाथों भारत की ये दूसरी हार है. इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. दरअसल भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और फिर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी. हार के साथ-साथ टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को चोट लग गई.
बता दें कि अक्षर पटेल अगले महीने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम का भी हिस्सा हैं. ऐसे में उनके हाथ में चोट आई है, जिस वजह से भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि वो अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही भारत को मैच जिताने का दम रखते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अक्षर ने 34 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली थी. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला पाए थे. उनकी जगह टीम इंडिया ने दूसरे खिलाड़ी को कोलंबो बुलाया है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी चोट गंभीर हो सकती है.
पटेल के रिप्लेसमेंट के रूप में युवा ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को बुलाया आया है. वे श्रीलंका के खिलाफ होने वाले फाइनल से पहले भारतीय टीम से जुड़ेंगे. दरअसल, सुंदर भी पिछले कुछ समय से चोटिल चल रहे थे और हाल ही में उन्होंने वापसी की है. वॉशिंगटन भी अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित कर चुके हैं. टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. गेंदबाजी की बात करें, तो वो बेहतरीन बॉलिंग भी करते हैं. अब तक उन्होंने 16 मैचों की 9 वनडे पारियों में 29.12 की औसत से 233 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला है. तो वहीं 16 मैचों में उनके नाम 16 विकेट दर्ज हैं.