ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट चयनकर्ताओं ने इस साल 8 दिसंबर से शुरू होने वाली एशेज सीरीज के शुरूआती दो टेस्ट मुकाबलों के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को भी शामिल किया गया है और उनका लाल गेंद वाले क्रिकेट में डेब्यू करना लगभग तय है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व कप्तान ओर विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन ने सेक्स्टिंग कांड में दोषी पाए जाने के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इतना ही नहीं, उन्होंने क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक भी ले लिया. ऐसे में दिग्गज पेसर पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें | SA v IND: COVID-19 के नए वैरिएंट मिलने से भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा खतरे में
एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है:
पैट कमिंस (कप्तान), मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, माइकल नेसेर, मिचेल स्टार्क, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, झाय रिचर्ड्सन, मिचेल स्वेप्सन, क्रिस ग्रीन, ट्रैविस हेड, नाथन ल्योन, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान) और डेविड वॉर्नर.