Australian Team
मैक्सवेल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. ग्लेन पैर में फ्रैक्चर के कारण पिछले साल से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम में चुना गया.

भारत (India) के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में तीन धुरंधर खिलाडियों की वापसी हुई है, जो चोट के कारण पिछले कुछ समय से खेल से दूर थे। कंगारू टीम ने मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल और झाए रिचर्डसन को स्क्वॉड में शामिल किया है।

इन तीनों के अलावा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) के दौरान के चोटिल हुए डेविड वॉर्नर (David Warner) को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है। फ़िलहाल वार्नर स्वदेश लौट चुके हैं और अगले टेस्ट दो मैचों से बाहर हैं।

ग्लेन मैक्सवेल लेग इंजरी के चलते पिछले 4 महीनों से टीम से दूर थे। उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुने जाने से पहले शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में खेलकर खुद की फिटनेस साबित की। हालांकि, वहां विक्टोरिया के लिए खेलते हुए उनका प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा। मगर फिर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट का भरोसा उन पर बरकरार है।

भारत के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है –

पैट कमिंस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, झाए रिचर्डसन, सेन एबॉट, कैमरून ग्रीन, एस्टन एगर, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉइनिस, एडम जंपा।

दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत और अमीर खिलाड़ी  – VIDEO

YouTube video

Leave a comment