ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ा बयान दिया है। हेडन का मानना है कि ऋषभ भविष्य के बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें इस वक़्त समर्थन की जरुरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वे स्वयं चयनकर्ता होते तो ऋषभ को हर टीम में शामिल करते।
50 साल के मैथ्यू हेडन ने भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेले गए पहले टी20 आई के दौरान कहा, “अगर मैं भारतीय चयनकर्ता होता तो ऋषभ पंत को हर टीम में चुनता। वे भविष्य के खिलाड़ी हैं। उन्हें अभी स्पोर्ट और टाइम की जरुरत है।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर ऋषभ खराब फॉर्म में भी हैं तो इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह मिलनी चाहिए। वे हर लिहाज से एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं।”
गौरतलब है कि ऋषभ पंत का टी20 आई करियर अब तक कुछ खास नहीं रहा है, जिसके चलते अक्सर टी20 आई स्क्वाड में उनकी जगह पर सवाल खड़े किए जाते हैं। आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप 58 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 23.9 की औसत और 126.2 के स्ट्राइक से 934 रन निकले हैं।
Q. ऋषभ पंत ने टी20 आई में डेब्यू कब किया था?
A. 1 फरवरी 2007 (vs इंग्लैंड)