मैट रेनशॉ
मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) के पहले टेस्ट मैच की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। पहले तो कंगारू टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही और अब उनके एक अहम खिलाड़ी को अस्पताल ले जाया गया है। ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज मैट रेनशॉ (Matt Renshaw) चोट लगने के कारण मैच के दूसरे दिन मैदान से नहीं उतरे। उनकी जगह एश्टन एगर को फील्डिंग करते देखा गया।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले वॉर्म-अप के दौरान रेनशॉ अपना घुटना चोटिल कर बैठे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका एक्स-रे कराया गया। स्कैन की रिपोर्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के घुटने में गंभीर चोट दिखी है, जिससे उनके इस मैच में बने रहने की उम्मीदें काफी हो गई हैं।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के तीन मुख्य खिलाड़ी कैमरून ग्रीन, मिचल स्टार्क और जोश हेजलवुड पहले ही चोट के कारण बाहर हैं। ऐसे में एक और बल्लेबाज का चोटिल होना मेहमान टीम के लिए बड़ा सरदर्द बन सकता है।

हालांकि, रेनशॉ पहली पारी में कोई कमाल नहीं कर सके थे और रवींद्र जडेजा ने उन्हें क्रीज पर आते ही बिना खाता खोले वापस पवेलियन भेज दिया था। ऐसे में अगर रेनशॉ दूसरी पारी से पहले खेलने के लिए उपलब्ध हो जाते हैं, तो टीम को उनके बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

ऋषभ पंत को थप्पड़ मारना चाहते हैं कपिल देव – VIDEO

YouTube video
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का डिफेंडिंग चैंपियन कौन है?

भारत.

Leave a comment