आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में गुरूवार को दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना पाकिस्तान से होगा, जो टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी, वह रविवार को फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से टकराएगी. इससे पहले पूर्व कंगारू तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप 2021 में खिताबी जीत का प्रबल दावेदार बताया है.
ब्रेट ली ने कहा, “एक महीने तक खेलने के बाद, अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 टूर्नामेंट पांच दिन का रह गया है, जिसमें चार टीमें हैं और तीन मैच हैं और मेरा मानना है कि यह ऑस्ट्रेलिया का साल हो सकता है.”
उन्होंने आगे कहा, “ऑस्ट्रेलियाई कैंप में बढ़े आत्मविश्वास को मैं महसूस कर सकता हूं और मेरा मानना है कि वे शानदार लय में हैं. गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले सब चीजें सही हो रही हैं.”
यह भी पढ़ें | 5 कारण, जिनके चलते बाबर आजम कभी विराट कोहली नहीं बन पाएंगे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक एक भी बार टी20 विश्व कप नहीं जीता है, लेकिन वे इस बार शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं और ऐसे में वे इस प्रारूप में अपनी पहली खिताबी जीत की तलाश में होंगे.