रविवार को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड के बीच तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज का पहला मैच खेला गया, जिसे मेजबानों ने 8 रन से जीता। इस मुकाबले के दौरान पीली जर्सी वाली टीम के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) अंपायर को गाली देते हुए कैमरे में कैद हो गए थे। इसके लिए मैच अधिकारियों ने उन्हें फटकार लगाई गई है और साथ ही एक डिमेरिट अंक दिया है।
दरअसल, 35 साल के फिंच इंग्लैंड की पारी के दौरान अपने साथी खिलाड़ियों से डीआरएस लेने की चर्चा कर रहे थे, लेकिन तब तक समय निकल गया। इसके बाद फिंच अंपायर से बहस करने लग गए और इस दौरान उन्होंने गाली भी दी। ऐसा कर फिंच ने आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 1 का अपराध किया।
फिंच ने अपनी गलती स्वीकार की और फटकार के साथ उन्हें एक डिमेरिट अंक दिया गया है। पिछले 24 महीनों में फिंच का पहला अपराध था, इसलिए उन पर सस्पेंड होने का कोई खतरा नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 आई गुरुवार को कैनबरा में, जबकि तीसरा और आखिरी मैच भी इसी मैदान पर शुक्रवार को खेला जाएगा।
पंत की दीवानगी में उर्वशी ने पार की सारी हदें – Video
Q. ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप कब जीता था?
A. 2021 में।