एनरिक नॉर्खिया
AUS vs SA: एनरिक नॉर्खिया का मैदान पर स्पाइडरकैम के साथ हुआ एक्सीडेंट, ग्राउंड मैनेजमेंट की बड़ी चूक

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) ग्राउंड मैनेजमेंट की लापरवाही के कारण हादसे का शिकार हो गए। हालांकि, नॉर्खिया को गंभीर चोट नहीं लगी, लेकिन वो मुंह के बल जमीन पर गिर पड़े।

दरअसल, दूसरे दिन ड्रिंक्स ब्रेक के बाद नॉर्खिया अपनी फील्डिंग पोजीशन पर वापस जा रहे थे। मगर इसी दौरान पीछे से स्पाइडरकैम उनसे टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नॉर्खिया औंधे मुंह जमीन पर गिर पड़े। गनीमत रही कि कैमरा उनके कंधे से टकराया। अगर यही टक्कर उनके सिर के साथ होती तो उन्हें गंभीर चोट लग सकती थी।

सोशल मीडिया पर भी लोग इस घटना की जमकर आलोचना कर रहे हैं और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से इसके खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की अपील कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम को इसके खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज करवानी चाहिए।

मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 189 रन पर समेटने के बाद खबर लिखे जाने तक मेजबानों ने अपनी पहली इनिंग में 386/3 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर शिकंजा मजबूत कर लिया है। वॉर्नर 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 200 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए, जबकि स्टीव ने 85 रन बनाए। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 239 रन की साझेदारी हुई।

टेस्ट में तबाह हुए हैं 4 भारतीय सलामी बल्लेबाज़ – VIDEO

YouTube video
एनरिक नॉर्खिया की उम्र कितनी है?

29 वर्ष

Leave a comment