Adam Zampa
AUS VS SA: एडम जैम्पा ने वनडे क्रिकेट के इतिहास का डाला सबसे महंगा स्पेल

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच खेली जा रही 5 मैचों की वनडे सीरिज का चौथा मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है. इस मैच में अफ्रीकी बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब पिटाई की. इसी के साथ कंगारू टीम के स्पिनर एडम जैम्पा (Adam Zampa) ने वनडे इतिहास का सबसे महंगा स्पेल डाला है. बता दें कि इस मैच में मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) और धाकड़ बैट्समैन डेविड मिलर की शानदार बल्लेबाजी ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया और अपनी टीम का स्कोर 416 रनों तक पहुंचा दिया.

मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 416 रन बनाए. क्लासेन ने सबसे ज्यादा 83 गेंदों पर 174 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने सभी कंगारू गेंदबाजों की खूब धुलाई की, खासकर हेनरिक ने जैम्पा को निशाने पर लिया. एडम ने अपने 10 ओवर में 113 रन दिए और ओडीआई क्रिकेट के इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे महंगा स्पेल डाला. एडम से पहले उनके हमवतन पूर्व तेज गेंदबाज मिक लुईस ने भी साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 113 रन दिए थे. इस सूची में अब संयुक्त रूप से दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मौजूद हैं.

बता दें कि इस मैच साउथ अफ्रीका ने शानदार शुरुआत करते हुए 64 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई. अफ्रीकी टीम के लिए क्लासेन ने 174 रनों की पारी की दौरान 13 चौके और 13 छक्के लगाए. उन्होंने अपनी इस पारी में कई रिकॉर्ड भी बनाए. डेविड मिलर ने भी ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 45 गेंदों पर 6 चौके 5 छक्के की मदद से नाबाद 82 रनों की पारी खेली.