steve smith rohit sharma
AUS vs SA: स्टीव स्मिथ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों के मामले में रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में जारी तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में शानदार शतक ठोंका. उन्होंने 192 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे. स्मिथ का लाल गेंद वाले क्रिकेट में यह 30वां शतक था. साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली है.

स्टीव स्मिथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ने के मामले में टीम इंडिया के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. स्मिथ का यह 42वां शतक है, जबकि हिटमैन ने 41 सेंचुरी लगाई हैं. कंगारू बल्लेबाज ने इस मैच से पहले तक 293 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 49.88 के औसत से 14468 रन बनाए थे. वहीं, भारतीय ओपनर ने 428 मैचों में 42.71 के एवरेज से 16444 रन बटोरे हैं.

यह भी पढ़ें – स्टीव स्मिथ ने टेस्ट में तोड़ा 99.94 के एवरेज से रन बनाने वाले महान खिलाड़ी का बड़ा रिकॉर्ड

स्मिथ ने डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड भी किया ध्वस्त

स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने टेस्ट में शतक जड़ने के मामले में पूर्व महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दाएं हाथ के बल्लेबाज का 92वें टेस्ट मैच में यह 30वां शतक था, जबकि ब्रैडमैन ने 52 मुकाबलों में 29 सेंचुरी जड़ी थीं.

YouTube video

वीडियो – इतनी छोटी उम्र में तीनों फॉर्मेट खेल गए 3 भारतीय क्रिकेटर

स्टीव स्मिथ कितने साल के हैं?

33

Leave a comment